Posts

Showing posts from March, 2020

Corona virus, India, world & people's mentality.

कोरोना वायरस, भारत, विश्व और लोगों की मानसिकता :- मुझे नहीं लगता कि हम सब लोगों में से किसी ने या अधिकतर ने नहीं सोचा होगा कि इस आधुनिक समय में भी जब विज्ञान इतना उन्नत है, महज एक छोटा सा वायरस जो कि साधारण दृष्टि से दिखाई भी नहीं देता, पूरे विश्व को इतने व्यापक स्तर पर प्रभावित करेगा। भारत समेत कई देशों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। लोगों का घरों से बाहर निकलना और आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित है। पर क्या इन सब उपायों से इस महामारी पर विजय पायी जा सकती है? पूरी तरह तो नहीं पर काफी हद तक। संक्रमण फैलने से रोकने के लिए यह बहुत कारगर है। पर सिर्फ इतने से बात नहीं बनेगी। लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी नहीं तो हम कोरोना वायरस से जीत भी गये तो भविष्य में किसी दूसरी मुसीबत से हार जायेंगे।  वर्तमान समय में लोगों की सोच को प्रभावित करने में बाजारवाद की शक्तियों की महती भूमिका है। इन लोगों के पास विशेषज्ञों की पूरी टीम होती है जो केवल इसी उद्देश्य पर बहुत कड़ी मेहनत करती है कि किस प्रकार लोगों की सोच को इतना बदल दिया जाये कि लोग वही सोचें और करें जो ये चाहते हैं। ऐसा करने के लिए बहुत...