Misguiding ads playing with people's emotions & entertainment industry
लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर भ्रमित करते विज्ञापन और मनोरंजन जगत :- यह कहना गलत नहीं होगा कि वर्तमान समय में मनोरंजन जगत और मीडिया जनता और समाज को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं। मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों को बहुत से लोग आदर्श तक मानते हैं और उनकी बातों और कार्यों का अनुकरण करना पसंद करते हैं। मनोरंजन जगत की लोकप्रियता ने ही इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया पर विज्ञापन को एक वृहत और सफल व्यवसाय के रूप में स्थापित कर दिया है। लोकप्रिय कार्यक्रम और व्यक्ति को ही अधिक विज्ञापन मिलते हैं। कई बार तो किसी अभिनेता के लिये विज्ञापन से होने वाली आय उसके मूल कार्य से होने वाली आय से कहीं अधिक होती है। विज्ञापन करना अब मात्र व्यापार चलाने का एक अभिन्न अंग ही नहीं वरन रणनीति बन चुका है। टीवी, समाचार पत्र से लेकर सोशल मीडिया और इंटरनेट तक का उपयोग विज्ञापन के लिये हो रहा है। विज्ञापन का कार्य पिछले कुछ वर्षों में एक सफल उद्योग का रूप ले चुका है जिससे कि कई लोगों की आजीविका चलती है। लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले कलात्मक और मनोरंजक विज्ञापन बनाना भी एक कला हो गया है। परन...